रामपुर, सितम्बर 28 -- विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक शनिवार को नगर के बाईपास स्थित द वेदा फार्म बैंक्वेट हाल पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई और प्रदेश मंत्री रोहित गुप्ता के नेतृत्व में नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किए गए। इस दौरान सर्वसहमति से विकास पांडे को नगर अध्यक्ष,अरविंद गंगवार और सुमित पांडे को नगर मंत्री,विजय पांडे को नगर उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान नवीन पदाधिकारी द्वारा अपनी पूरी जिम्मेदारी से संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान जिला प्रभारी जीतू पांडे, जिला अध्यक्ष राहुल पांडे, महामंत्री प्रदीप गंगवार, जिला मंत्री अनुज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनुभव पांडे, जिला उपाध्यक्ष वैभव अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...