हापुड़, दिसम्बर 25 -- सिंभावली। बुधवार को जनपद के परियोजना निदेशक अनवर शेख ने विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को बेहतर करने के अलावा ब्लाक में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के दिश निर्देश दिए। सुबह करीब 11 बजे पीडी ब्लाक परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने ब्लाक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी की। उसके बाद कार्यालय, स्वयं सहायता समूह कार्यालय एडीओ पंचायत कार्यालय का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरती गई तो कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में अधूरे पडे़ निर्माण शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। इस कार्य में जो भी कर्मचारी लाप...