भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से शहर में चल रहे विकास कार्यों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसको गति देते हुए रविवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने संयुक्त रूप से कई वार्डों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वार्ड 15 में नगर निगम गोदाम में 23.8 लाख रुपये की लागत से नाला और चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया। वार्ड 13 में 25 लाख और 23.3 लाख रुपये की लागत से विभिन्न गलियों में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं, वार्ड 11 में 25 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ और आरसीसी नाला निर्माण का उद्घाटन हुआ। मौके पर पहुंची मेयर ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दु...