मुरादाबाद, मई 14 -- मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के कार्यों की संस्थावार समीक्षा की। सीडीओ ने वर्ष 2023-24 तक स्वीकृति की कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर अभिकरण कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा। निर्देश दिया कि डीआरडीए के सहायक अभियंता इसका सत्यापन करेंगे। जबकि पथ प्रकाश बिंदुओं पर कार्यदायी संस्था को लाईटों पर नाम टोल फ्री नंबर एवं वेंडर का नाम/ मोबाइल नम्बर अंकित करेंगे। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्यों की द्वितीय किश्त निर्गत न कराने को गंभीरता से लिया। कार्यदायी संस्थाओं को योजनाओं के पोर्टल पर प्रगति दैनिक अपडेट देने के निर्देश दिये गए। परियोजना निदेशक डीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता यूपी सिडको, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी लघु उद्योग निगम, सहायक अभियन्ता और...