फिरोजाबाद, फरवरी 4 -- नगर निगम द्वारा उन वार्डों के मोहल्लों में विकास नहीं कराया जा रहा जहां पर नारकीय हालात बने हुए हैं। वार्ड संख्या 62 अंबेनगर में बिजली, पानी के अलावा सड़क की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने नगर निगम में हंगामा करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने जमकर नारेबाजी की। सोमवार को लगभग दो दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुषों में बैनर के साथ नगर निगम पहुंचेगी नारेबाजी शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि मौहल्ला अंबे नगर में पिछले काफी समय से क्षेत्रीय निवासी बिजली, पानी के अलावा कच्ची गलियों के निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं को नगर निगम के अधिकारी लगातार अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में हम सभी लोग घरों में कैद होकर रह ...