धनबाद, जून 27 -- धनबाद, संवाददाता विकास नगर, मटकुरिया, गोधर सहित आसपास क्षेत्रों में 10 घंटे बिजली गुरुवार को नहीं रही। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार इतनी देर तक बिजली नहीं होने से लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि मटकुरिया में अंडरग्राउंड केबल यादव भवन के पास जल गया है। इस कारण क्षेत्र में बिजली संकट छाया रहा। ओवरहेड से कनेक्शन जोड़कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर 12 बजे केबल जल गया था। रात दस बजे के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...