लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। विकास नगर, खुर्रम नगर और रहीमनगर में नई बनी सड़कों का शिलान्यास किया गया। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मामा चौराहे से विकास नगर मोड़ तक, कुर्सी रोड से विकास नगर बटहा मोड़ तक नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसी तरह महानगर से फरीनगर मार्ग, फैजाबाद रोड से कुकरैल बंधा होते हुए रहीमनगर मार्ग का नवीनीकरण के लिए शिलान्यास किया गया। विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा में खस्ताहाल पड़े मुख्य मार्गो की मरम्मत कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद राकेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह देवड़ी, अंजलि सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...