रिषिकेष, जून 20 -- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन ने द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को संघर्ष करने का ऐलान किया गया। इस दौरान कर्मचारी संगठन ऋषिकेश शाखा के विकास धस्माना अध्यक्ष और मोहन लाल चमोली सचिव बनाए गए। नई टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के साथ कर्मियों की समस्याओं का निदान अपनी प्राथमिकता बताई। शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से विकास धस्माना को अध्यक्ष, मोहन लाल चमोली को सचिव, रेखा गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा आरएस खत्री को संरक्षक, पूनम त्यागी व अनामिका सक्सेना को उपाध्यक्ष, किरन पटवाल, पवेश रतूड़ी व...