प्रयागराज, जून 3 -- कानपुर के बिकरू कांड के रूप में चर्चित एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का साथी जय बाजपेई अब जेल से बाहर आ सकेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जयकांत बाजपेई को राहत देते हुए उसकी जमानत अर्जी शर्तों के साथ मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने जयकांत बाजपेई की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया है। दो जुलाई 2020 को कानपुर के बिकरू में पुलिस वालों ने गैंगस्टर विकास दुबे के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान विकास के साथियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में आठ पुलिस वालों की मौत हो गई थी। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वालों की हत्या ने पूरे यूपी में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने भी बाद में विकास दुबे समेत उसके कई साथियों को मार गिराया था। जय बाजपेयी को भी आरोपी बनाते हुए छापे...