संवाददाता, सितम्बर 20 -- Vikas Dubey Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरु गांव में 5 साल पहले अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों की हत्या से हड़कंप मच गया। इस कांड में बाद में पुलिस ने कई अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। एनकाउंटर में मारे गए प्रभात मिश्र के पिता और बिकरू कांड में आरोपित राजेन्द्र मिश्र को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की शाम जिला कारागार से रिहा कर दिया गया। करीब 5 साल 34 दिन बाद वह जेल से बाहर आये। बिकरू कांड के आरोपितों में बिकरु गांव के रहने वाला पहला आरोपित जमानत पर जेल से बाहर आया है। कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में 2 जुलाई 2020 को विकास दुबे के गैंग ने दबिश देने गई पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। इस मामले में ...