लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- विकास दिवस के अवसर पर नकहा ब्लॉक सभागार में मेरा युवा भारत द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता और युवा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में विकसित भारत 2047 थीम पर 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोमल सिंह प्रथम, सिद्धार्थ शुक्ला द्वितीय और प्रिंस गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। युवा गोष्ठी में युवाओं को कला, कौशल विकास और स्वरोजगार की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उपस्थित युवाओं को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण एवं ऑनलाइन क्विज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...