मेरठ, दिसम्बर 13 -- करोड़ों की धोखाधड़ी करने और मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी लेटरपैड बनाने वाले विकास चौबे के खिलाफ डीआईजी से शिकायत की गई। आरोप है है विकास ने अपने मुकदमे की फाइल कोर्ट से तीन साल पहले गायब करा दी है। कोर्ट में इस फाइल को लेकर पेशकार के पास आखिरी अपडेट मार्च 2023 का है। इसके बाद इस केस में कोई तारीख नहीं लगी है। आरोप लगाया गया कि इस मुकदमे के बावजूद आरोपी के शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर लगातार रिपोर्ट लगी और पासपोर्ट भी बना। आरोपी ने चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर शराब ठेके भी हासिल किए। कसेरूखेड़ा निवासी विनोद कश्यप ने डीआईजी कलानिधि नैथानी को शिकायत में बताया विकास चौबे करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी है और मेरठ जेल में बंद है। एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...