एटा, सितम्बर 9 -- विकास खण्ड सभागार में राष्ट्रीय स्वराज अभियान के तहत राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक के प्रसार एवं संस्करण के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान दिनेश सिंह राठौर एवं एडीओ पंचायत प्रवीन सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से आए रोशन सिंह वर्मा ने गरीबी मुक्त पंचायत, स्वरूप पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वस्थ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर ढांचा युक्त पंचायत, सामाजिक रूप सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत आदि विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पीएआई का महत्व और कार्य करने को लेकर प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत के लिए सामग...