गाजीपुर, सितम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। "समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 " अभियान के तहत अब हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव देने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आह्वान किया है कि सभी नागरिक इस महत्वाकांक्षी अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। यह पहल गाजीपुर जिले की प्राथमिकताओं, आवश्यकताओं और संभावनाओं को प्रदेश की नीतियों में समुचित स्थान दिलाने का एक सशक्त माध्यम है। यह अभियान 13 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक खुलकर अपने विचार रख सकेंगे। इन बैठकों का आयोजन ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वा...