हापुड़, अगस्त 31 -- पिलखुवा। भारतीय किसान संघ ने शनिवार को मोहल्ला भोलापुरी में आगामी 9 सितंबर को लेकर बैठक का आयोजन किया। प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने कहा कि खाद, बीज, बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश भर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान नौकरशाही कार्य प्रणाली से परेशान हो चुका है। नकली बीज, खाद और कीटनाशक खाद की कमी से किसान का धैर्य जवाब देने लगा है। 75 जिलों का चार करोड़ किसान खरीफ और रबी सीजन के समय खाद वितरण व्यवस्था में खामियों के चलते नाराज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास खंड पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। मेरठ प्रांत में आंदोलन का नेतृत्व प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा करेंगे। 826 विकास खंडों के 20 हजार ...