प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- गौरा। विपणन विभाग की ओर से खुले धान क्रय केंद्र सुल्तानपुर गौरा पर गुरुवार को धान की खरीद शुरू हुई। पहले दिन भवानीगढ़ निवासी संतोष कुमार तिवारी के 29.20 क्विंटल धान की खरीद कर शुरुआत की गई। केंद्र प्रभारी एमआई अरुण सिंह ने पहले दिन केंद्र पर धान लाने वाले किसान संतोष कुमार तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और धान की खरीद की। उन्होंने बताया कि केंद्र पर धान देने के लिए करीब 300 किसानों ने अब तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...