हाथरस, मई 30 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता देश भर में मनाई जा रही अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जीटी रोड स्थित विकास खंड कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार के निर्देश पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने भाग लिया तथा कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को अंत में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने अहिल्याबाई होल्कर के छवि चित्र पर माल्यार्पण करके तथा संचालन मोरध्वज उपाध्याय एडीओ ने किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि अहिल्याबाई हो...