टिहरी, मई 10 -- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी कैम्पस चम्बा के जन्तु विज्ञान विभाग के दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन प्रो डब्ल्यूएस लाकरा के नेतृत्व में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी शामिल हुये। उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन विज्ञान को गहराई से जानना और इसे लेकर अग्रणी वैज्ञानिकों के साथ संवाद स्थापित करना होना चाहिए। मुख्य वक्ता के तौर पर सीडीओ डा त्रिपाठी ने आगे कहा कि विकासात्मक योजनाओं को विज्ञान के साथ जोड़ना होगा। यदि वैज्ञानिक सोच के तहत कार्य किया जाए तो और अधिक प्रगति हो सकती है। मत्स्य पालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन आदि अनेक क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तलाशते हुए विकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित क...