बक्सर, फरवरी 16 -- गभीर समस्या मुख्य पार्षद ने शहर के चहुंमुखी विकास को लेकर दिया ज्ञापन मृत नहर के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटा सौंदर्यीकरण की मांग बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा ने सर्किट हाउस में सीएम से मुलाकात कर शहर के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। सीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रामरेखा घाट पर पर्व-त्योहार व मेले के कारण वर्षभर भारी तादाद में श्रद्धालु और स्नानार्थियों का हुजूम जुटता है। इसके कारण रामरेखा घाट का वर्तमान परिसर भीड़ के आगे छोटा पड़ जाता है। ऐसे में उन्होंने पत्र के जरिए जहां एक ओर रामरेखा घाट से नाथबाबा घाट और दूसरी तरफ गोला घाट तक के सभी घाटों का पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण होनी चाहिये। अगर सभी गंगा घाटों क...