जौनपुर, नवम्बर 8 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास कार्य में पिछड़े वार्डों में कार्य कराने के लिए सभासदों के साथ चेयरमैन ने विचार विमर्श किया। वार्डो में नाली और इंटरलॉकिंग मार्ग बनावाने के लिए सभासदों से जानकारी प्राप्त की। पिछले लगभग 50 वर्षों से पूराजियाई वार्ड के अधिकांश हिस्सों में न तो इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई गई है और न ही पक्की नालियों का निर्माण हुआ है। नगर पंचायत की सीमा में आने के बावजूद यह वार्ड अब तक उपेक्षित पड़ा है। जबकि नगर के अन्य वार्डों में पहले से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों पुनः मरम्मत कराई गई है। उक्त वार्ड में शीघ्र ही आवश्यक विकास कार्यों की योजना तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और विकास संबंधी सुझाव साझा किए। सभी ने एकजुट होकर नगर को स्वच्छ, व्यवस्थित और...