सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड के सिकरियाटांड़ भगट टोली चौक से सैंडिह, गीराघाघ होते हुए भाया पाकरटांड़ तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह सड़क केवल एक संपर्क मार्ग नहीं, क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास की मजबूत नींव साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोग जर्जर सड़क और कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर थे। जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। सड़क निर्माण से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी। छात्रों को स्कूल-कॉलेज जाने में सहूलियत मिलेगी और आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार...