लखनऊ, फरवरी 20 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में बजट पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने बजट का सजीव प्रसारण देखते हुए विचार विमर्श किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि यह विकास को आगे बढ़ाने वाला बजट है, पर कारोबारियों को कोई सीधा लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में सोच समझ कर बजट में प्राविधान किए हैं। नए एक्सप्रेस वे के निर्माण, पुलों सड़कों के रखरखाव, रोडवेज परिवहन को बढ़ावा देने से प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिससे सभी को लाभ होगा। व्यापारी वर्ग प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के खजाने को जनता से कर संग्रह कर भरने का कार्य करता है। संजय गुप्ता ने कहा कि इस बजट में व्यापारियों की स्पष्ट रूप से...