लखीसराय, दिसम्बर 14 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड साहू समाज के द्वारा चकशिवगंज मोहल्ले के निवासी और बाजार में ठेला मजदूर दयालु शंकर साव के पुत्र विकास कुमार के रेलवे विभाग की परीक्षा में सफल होने तथा नौकरी लगने पर शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष और अधिवक्ता ओमप्रकाश साह की अध्यक्षता तथा संयोजन में आयोजित समारोह में सभी ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। अधिवक्ता श्री साह ने विकास की प्रतिभा, लगन और कठोर परिश्रम की सराहना की, जिसने परिवार,मोहल्ले तथा साहू समाज को गौरवान्वित किया। पिता के ठेला मजदूर रहने और विपन्नता की परवाह नहीं की। इस अवसर पर विकास ने मनोकामना छोटी दुर्गा माता के मंदिर में प्रथम वेतन का बत्तीस हजार रुपये दान में दिया और कहा कि बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करता रहेगा। स...