कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार रात कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनजर पिपरी थानाध्यक्ष रहे सिद्धार्थ सिंह को क्राइम ब्रांच प्रभारी बना दिया। उनके स्थान पर कोखराज थाने के भरवारी चौकी प्रभारी रहे विकास सिंह को पिपरी का नया एसएचओ बनाया गया है। एसपी ने शुक्रवार की देर रात इसके अतिरिक्त भी कई उप निरीक्षकों, दीवान व सिपाहियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआई कलिका प्रताप सिंह को अलीपुरजीता चौकी से कोखराज थाना, विपिन कुमार को सराय अकिल से अलीपुर जीता चौकी प्रभारी, सुरेश सिंह को संदीपनघाट से कोखराज व दीवान बृजेंद्र को पुलिस लाइन से कोखराज थाने में तैनाती दी गई है। इसके अलावा नौ आरक्षी व पांच एचसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...