समस्तीपुर, जुलाई 18 -- केन्द्रीय कृषि व कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विवि के विकास को और गति देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इससे पूर्व शोभायात्रा व कुलगीत से समारोह की शुरुआत हुई। कुलाधिपति डॉ. प्रेमलाल गौतम ने दीक्षान्त समारोह की घोषणा की। स्वागत व प्रगति प्रतिवेदन कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। दीक्षांत समारोह में विवि के 37 छात्रों को गोल्ड मेडल समेत करीब 850 यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। इसके अलावा चार पुस्तकों का लोकार्पण, आर्यावर्त अर्न्तराष्ट्रीय अतिथि गृह और विक्रमशिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया। धन्यवाद कुलसचिव डॉ.मृत्युंजय कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...