मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के विकास को और गति देने के लिए एनडीए को मजबूत बनाना आवश्यक है। बिहार में एनडीए की सरकार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है और अब यह रफ्तार धीमी नहीं पड़नी चाहिए। वे मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिकपुर में एनडीए प्रत्याशी मदन चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपका भाई चिराग पासवान आपसे अपील करने आया है कि मदन चौधरी आपके बीच के हैं, आपके बेटे हैं, आपके भाई हैं। आप सभी एकजुट होकर मदन चौधरी को विजयी बनाइए। इस मौके पर भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, राजकुमार साह, जलेश्वर सहनी, सुनील गुप्ता, जदयू नेता शब्बीर पप्पू, लखींद्र भगत, देवेंद्र महतो, संजर आलम, रामेश्वर कुशवाहा आदि ...