बगहा, अप्रैल 28 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। ट्रक से कुचकर रामनगर के नारायणपुर के यादव टोली की सुनीता कुमारी व उसकी सास उषा देवी की मौत हो गई। सोमवार का दिन विकास के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। उसकी आंखों के सामने ही मां एवं पत्नी की मौत हो गई और वह सिवाय बिलखने के कुछ नहीं कर सका। कैथवलिया रोड में निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर सोमवार को हुई घटना वाकई हृदय विदारक है। ट्रक ने उसके आंखों के सामने ही मां व पत्नी को बुरी तरह से कुचल दिया। क्षत-विक्षत शव को देख वह तुरंत सदमे में हो गया। उसके आंखों की आंसू नहीं थम रही थी, लेकिन रास्ते से गुजर रहे कुछ मानवीय लोगों ने उसे समझाकार शांत कराया। फिर घटनास्थल पर पुलिस के बाद एक-एककर परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचे। 18 अप्रैल को हुई थी सुनीता की शादी : ग्रामीणों ने बताया कि विकास व सुनीता की शादी बीते 18 अप्रै...