किशनगंज, नवम्बर 30 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को ठाकूरगंज के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल अग्रवाल के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ बप्पी ऋषि, सीओ गरिमा गीतिका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इनामुल हक, बीस सूत्री अध्यक्ष अंसारुल हक, उपाध्यक्ष गणेश कुमार सिंह सहित कई मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बुके एवं शॉल देकर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले में विकास कार्यों को गति देना है। उन्होंने कनकई नदी पर पलसा घाट पर पुल निर्माण,अररिया गलगलिया रेलवे मार्ग में तुलसिया हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने, दिघलबैंक में कस्टम कार्यालय व डिग्री कॉलेज स्थापित करन...