देहरादून, नवम्बर 8 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने राज्य स्थापना के रजत जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास के साथ विरासत के मंत्र से विकसित उत्तराखंड का सपना पूरा होगा। उन्होंने राज्य के 25 साल के सफर को गौरवशाली विकास यात्रा करार देते हुए कहा कि यह यात्रा संकल्प, परिश्रम और सफलता की रही है। राज्यपाल ने सभी अमर शहीदों, आंदोलनकारियों और जननायकों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि संभावनाओं और सामर्थ्य से ओत-प्रोत युवा उत्तराखण्ड ने राज्य गठन से लेकर अब तक विकास की नित नई ऊंचाइयां छुई हैं। इन 25 सालों में निरंतर प्रगति करते हुए उत्तराखंड जन-भागीदारी और सुशासन का सशक्त उदाहरण बना है। राज्य ने इस विकास यात्रा में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। जी-20 समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन, ...