बिहारशरीफ, मई 12 -- विकास के साथ लोगों का विश्वास जीतना लक्ष्य: मंत्री मैजरा पंचायत में मनरेगा के तहत 87 लाख के कार्यों का उद्घाटन बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के मैजरा पंचायत में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 10 विकास कार्यों का उद्घाटन किया। मनरेगा के तहत इन कार्यों पर 87 लाख रुपए किए गए हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी सरकार चहुमूखी विकास के साथ-साथ लोगों का विश्वास भी जीत रही है। विकास के साथ विश्वास जीतना भी हमारा लक्ष्य है और ऐसे कार्यक्रमों से संदेश जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने देवरिया में पीसीसी ढलाई, मुजफ्फरपुर में मिट्टी भराई और पेवर ब्लॉक सोलिंग, दाउदपुर में पीसीसी ढलाई, धरहरा में पीसीसी ढलाई, इनायतपुर में मिट्टी भराई और ईट सोलिंग, कोल्हुआ में मिट्टी भराई और ईट सोलिंग, दाहाघाट में आरसीसी पुल का निर्माण, म...