प्रयागराज, जून 4 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि विकास के साथ शहर की घरोहर को भी संरक्षित करना है। महापौर ने यह विचार बुधवार शाम चौक स्थित घंटाघर चौराहे के सौंदर्यीकरण के लोकार्पण समारोह में कही। समारोह में महापौर ने कहा कि आने वाले समय में शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होगा। समारोह में चौकवासियों का आभार व्यक्त करते हुए महापौर ने कहा कि घंटाघर के सौंदर्यीकरण का लाभ मिलेगा। ऐतिहासिक घंटाघर को देखने के लिए पर्यटक आएंगे। इससे यहां का राजस्व बढ़ेगा। चौराहे की लाइटिंग अब आकर्षण का केंद्र बन गई है। लोकार्पण समारोह में पार्षद राजू शुक्ला, सुनीता चोपड़ा, नेम यादव, जिया उबैद, रामजी केसरवानी, मुकेश लारा, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज केसरवानी, गिरीशंकर प्रभाकर, अमर वैश्य, गौरी शंकर वर्मा, कृष्ण भगवान केसरवानी, अम...