रामपुर, अप्रैल 27 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को विकास के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के विकास की गति को और तेज करने में सहायक होगा। वह हाइवे स्थित एक होटल में आयोजित भाजपा के व्यापारी सम्मेलन बोल रहे थे। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उसी को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाएं बनाई जा रही हैं। कहा कि वर्तमान व्यवस्था में देश में हर वक्त कोई न कोई चुनाव हो रहा होता है, जिससे प्रशासनिक दक्षता का काफी अधिक समय चुनाव संपन्न कराने में लग जाता है। इसके अलावा वित्तीय दृष्टि से राष्ट्र का अनावश्यक धन खर्च होता है। यदि एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो गई, तो अनावश्यक धन की बर्बादी और अनावश...