बक्सर, नवम्बर 1 -- सत्ता संग्राम ------ मुद्दा ग्लेज्ड टाइल्स, सूता मिल व लालटेन फैक्ट्री का बंद होने से बेरोजगारी औद्योगिक इकाईयां बंद होने से हजारों बेरोजगारों का रोजगार छीन गया फोटो संख्या- 36, कैप्सन- डुमरांव के नया भोजपुर स्थित जर्जर बना ग्लेज्ड टाइल्स फैक्ट्री। डुमरांव, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गहमागहमी बढ़ गई है। लेकिन इस बार चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार और उजड़े उद्योगों का पुनर्जीवन है। विकास की गंगा बहाने के लिए हर दलों के उम्मीदवार वोटरों के चौखट पर वादे कर रहे है। लेकिन, इस इलाके के बेरोजगार आज भी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने पर विवश है। करीब तीन दशक पूर्व उद्योगों को लेकर डुमरांव क्षेत्र का इलाका पूरे शाहाबाद का शान बना था। क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई औद्योगि...