जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्नों के माध्यम से शहर के अधूरे विकास कार्यों-कदमा कंवेंशन सेंटर, साकची डी.एम. लाइब्रेरी, सोनारी दोमुहानी पार्क और मानगो जलापूर्ति योजना-का मुद्दा उठाया। इस पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने लिखित जवाब दिया।सरकार ने माना कि कदमा कंवेंशन सेंटर में कई तकनीकी त्रुटियां हैं, इसलिए भवन का हस्तांतरण अब तक नहीं हो सका। जुडको को इसे उपयोग योग्य बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं साकची डी.एम. लाइब्रेरी के प्रथम और द्वितीय तल के निर्माण के लिए प्राक्कलन व कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसे तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया से आगे बढ़ाया जाएगा।सोनारी दोमुहानी पार्क के संचालन में उपकरणों की कमी स्वीकारते हुए सरकार ने आश्व...