पीलीभीत, मई 10 -- नगर पालिकाध्यक्ष शशि जायसवाल व भाजपा नेता अमन जायसवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान बीसलपुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाने समेत दस करोड़ से कराए जाने वाले नए कार्यों के प्रस्ताव भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया है। गुरुवार देर शाम को लखनऊ में मुलाकात कर योगी आदियत्यनाथ के समक्ष बीसलपुर में हुए अब तक के कार्यों को पूरा लेखा जोखा नगर पालिकाध्यक्ष शशि व उनके पति अमन जायसवाल ने रखा। बताया कि पेयजल और साफ सफाई के अलावा विक्टोरिया लाइट लगने से बीसलपुर में भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को आम जनता महसूस कर रही है। अब शहर की सड़कों को चौड़ा कराने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर दस करोड़ का खर्च अलग अलग क्षेत्र की सड़कों पर आएगा। इसका पूरा प्रारूप और...