रांची, मार्च 2 -- रांची। पासवान कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित रंजन उर्फ बब्लू पासवान कहा कि बीते शनिवार को कोकर के खतियानी समाज की एकजुटता पर आभार व्यक्त किया है। समाज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिस प्रकार एक मंच पर इकट्ठे हुए उसकी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज आनेवाले दिनों में भी अपनी एकजुट होकर अपने विकास के प्रति सजग रहेगा। समाज की ओर से उन्होंने रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...