बक्सर, सितम्बर 10 -- युवा के लिए ------ बक्सर। विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा हमें यह बताता है कि हम कहां गलत कर रहे है। सही मार्ग पर चल रहा है या उससे भटक गए है। इसके लिए जरूरी है कि गुरू का ज्ञान लिया जाए। उक्त बातें शहर के पीसी कॉलेज के बुधवार को आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान डॉ. हरिकेश सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह देखने को मिल रहा है कि उच्च शिक्षा में राजनीति की भरमार हो रही है। जिसका असर शैक्षणिक व्यवस्था पर पड़ रहा है। इससे बचने की जरूरत है। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि विद्यार्थियों को सही मार्ग पर ले चले। जरा सा चूक विद्यार्थी के जीवन पर ही नहीं पड़ता है। बल्कि इससे देश का भविष्य भी खराब होता है। वहीं इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश दत्त सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मूल प...