अमरोहा, जनवरी 13 -- मंडी धनौरा। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य पूर्व राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने सोमवार को स्थानीय मोहल्ला सैनी नगर में पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी के आवास पर पहुंचे। कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध और अपराधियों की सफाई को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं। हमारी बहन-बेटियां भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान यतेंद्र कटारिया, ललित सैनी, देशराज सैनी, कपिल ठाकुर, जसवंत सैनी, संजीव सैनी, रितिक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...