बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश के गठन से प्रदेश में सम्मलित पश्चिम के सभी जिलों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। लोगों को सत्ता, सुलभ, त्वरित न्याय मिलेगा। प्रदेश में विकास होगा, जिसका लोगों को लाभ मिलेगा। उक्त विचार राष्ट्रीय संयोजक पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के सदस्य संयोजक मंडल एवं प्रवक्ता हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी ने नगर के दनकौर रोड स्थित सिंघल स्वीट्स में प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किए। पश्चिम उत्तर प्रदेश के गठन नए प्रदेश में उद्योगों पर दिए जाने लाभ को लेकर नए उपक्रम लगेंगे, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, फैसले का अधिकार पश्चिम के लोगों के पास होने से प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वही पश्चिम में हाईकोर्ट की स्थापना से लोगों को सस्ता, सुल...