पीलीभीत, मार्च 7 -- सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पूरनपुर के चार गांव में जनसंवाद कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। संवाद में सांसद ने कहा कि विकास के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोडेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गुलड़िया भूप सिंह के बाद गांव कसंगजा, दिलावरपुर और कैशोपुर में जनसंवाद किया। संवाद में ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि छोटी या बड़ी कोई समस्या हो तो सीधे उन्हें या उनके स्टाफ को बताएं। जनहित का कार्य है तो उसे कराया जाएगा। कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। गांव दिलावरपुर के प्राथमिक स्कूल में उन्होंने बालिकाओं को सेंडल भी वितरित किए। विधायक बाबूराम पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव प...