अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिक्षा काटों भरा ताज है, यदि इसके साथ बेहतर संस्कार न हो। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ बेहतर संस्कार भी दें। यह बातें अकबरपुर के मीरानपुर स्थित शाही इमामबारगाह में आयोजित शैक्षिक गोष्ठी के दौरान उलमा ने कही। कहा गया कि इस्लाम की नींव ही शिक्षा पर टिकी हुई है। इसलिए हमें इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अकबर अली वॉयज की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मौलाना सै मोहम्मद अली गौहर ने कहा कि किसी भी समाज व देश का विकास तभी हो सकता है, जब शतप्रतिशत साक्षरता हो। इसलिए हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें। इसके साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार भी दें। यदि संस्कार नहीं होंगे, तो किसी भी प्रकार की तालीम ...