बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- विकास के लिए आजीविका की योजनाओं को देनी होगी प्राथमिकता गांवों के विकास के लिए पदाधिकारी-कर्मियों को निभानी होंगी अपनी जिम्मेवारियां पंचायत के सतत विकास के लिए अधिकारयों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो: पंचायत: जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित कार्यशाला में पदाधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। गांवों के विकास के लिए गरीबी मुक्त व आजीविका उन्नत पंचायत बनाने की मुहिम को प्राथमिकता देनी होगी। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में बुधवार को अस्थावां, बेन, बिन्द, बिहारशरीफ, गिरियक, हरनौत, चंडी, हिलसा व एकंगरसराय प्रखंडों के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने कहा कि सामाजिक न्याय व सामाजिक विकास की परियोजनाओं को प्राथमिकता देनी होगी। प्रशिक्षण में बीपीआरओ, ...