मेरठ, मई 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'मेरठ इंटीग्रेटेड डवलपमेंट प्लान पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त करते हुए बेहतर विकास किया जाए। बैठक में बताया गया शहर के विकास के लिए 93 परियोजनाओं पर 18 हजार 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से छह परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। 'मेरठ इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लानको लेकर तीन महीने से कवायद चल रही है। मार्च में मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ के विकास की बात कही थी। इसके बाद कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद की देखरेख में प्रशासन, नगर निगम, मेडा और अन्य विभागों ने मिलकर प्लान तैयार किया। कई स्तरों पर विमर्श के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया गया। लखनऊ में शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। मेरठ डीएम डा.वीके सिंह, म...