बरेली, जून 4 -- नगर के गोल्डन फार्म में हु़ई पीडीए की सभा में विधानसभा प्रभारी निरीक्षक तथा सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे से भटक गई है। हमारी सरकार में युवाओं को लैपटॉप सौंपे गए थे। उन्होंने सपा की नीतियों और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि इस समय सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश को विकास की राह पर ला सकती है। जनता भाजपा की सच्चाई को समझ चुकी है। हम 2027 के विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर से जीत हासिल करेंगे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव बनेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में पद लेकर निष्क्रिय लोगों की रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को भेजी जायेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा, डॉ. जीराज यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, बीडी वर्मा, लक्ष्मण...