अमरोहा, मार्च 11 -- अमरोहा जिला विकास कार्यों के मामले में प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी माह की जारी रैंकिंग के बाद सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। प्रदेश में पहले स्थान पर महाराजगंज, दूसरे स्थान पर बरेली, तीसरे स्थान पर हमीरपुर व चौथे स्थान पर भदोही जिला है। सीडीओ ने बताया कि जनवरी माह में जिला प्रदेश में 59वें स्थान पर था। जिन विभागों के कार्यों की प्रगति ठीक नहीं थी, उनमें सुधार कराया गया है। प्रयास है अमरोहा जिला प्रदेश में विकास के मामले में प्रथम स्थान पर रहे। इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। विकास कार्यों की प्रगति में सुधार करें व कोई भी कार्य लंबित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...