पटना, जनवरी 16 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बिहार विकास के कई मानकों पर अब भी पिछड़ा है, लेकिन सरकार राज्य की समृद्धि देखने चली है। शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने कहा कि 34 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहा है। नीति आयोग के समग्र विकास संकेतकों में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 19 राज्यों में 18वें स्थान पर बिहार है। कहा कि साक्षरता दर मात्र 61.3 प्रतिशत है। देश की जीडीपी में बिहार की हिस्सेदारी सबसे कम यानी मात्र 4.3 प्रतिशत है। उद्योग के मामले में बिहार की हिस्सेदारी मात्र 1.39 प्रतिशत है। मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर अधिक है। आरोप लगाया कि 60 प्रतिशत डॉक्टर और 40 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ के पद खाली हैं। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों ...