बलिया, जनवरी 15 -- बलिया, संवाददाता। पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। शहर के टाउन हाल में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने श्रद्धांजलित देते हुए कहा कि स्व. पांडेय महान शिक्षक के साथ ही विकास के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति थे। उनका व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विकास के संकल्पों पर चलना और उसे पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका सादा जीवन और जनहित के प्रति समर्पण आमजन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जनसेवा, सामाजिक न्याय और गरीब-वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने हजारों जरूरतमंदों में कंबल...