रांची, अप्रैल 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। बीआइटी ओपी क्षेत्र के विकास के पास रविवार को शाम साढ़े पांच बजे पिच्छीधारी तीन जैन साध्वी माता सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गईं। कार से धक्का लगने से जख्मी एक माताजी को इलाज के लिए बूटी मोड में महावीर भवन में रखा गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में दो अन्य माताजी को हल्की चोट आई है। सभी साध्वी श्री गुरुमति माता आर्यिका दृढ़मति माता के ससंघ में शामिल थीं और रांची से शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पारसनाथ की ओर विहार पर थीं। रास्ते में विकास के पास पीछे से आ रही कार से तीन माता को धक्का लगा। इनमें से एक छिटक कर सड़क के किनारे गिर गईं, वहीं दो माता सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई। घटना के समय आसपास में मौजूद लोगों ने जख्मी माता को उठाया व सड़क से किनारे किया। इसके बाद मामले की जानकारी श्री दिगम्बर जैन समा...