बांका, अगस्त 18 -- बांका, एक संवाददाता। रविवार को ग्राम पंचायत लोधम में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जवाहर कुमार झा ने कहा कि बांका के विकास का मार्ग पाँच मूल स्तंभों - शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण और स्वरोज़गार - के सशक्तिकरण से ही प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि इन बुनियादी क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना के बिना वास्तविक प्रगति संभव नहीं है। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने न केवल अपनी सहमति जताई बल्कि पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूँ और आपके आशीर्वाद से शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बांका को ए...