गोपालगंज, जनवरी 27 -- शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को जिले के प्रभारी मंत्री ने किया संबोधित मंत्री ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिले का हो रहा है चहुंमुखी विकास,समावेशी परिवेश का लक्ष्य हो रहा है पूरा गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,पुलिस जवानों के अलावा आम जनता भी शामिल हुई। नौजवान, युवा, बड़े-बुजुर्ग, युवतियां,किशोरियां व महिलाएं सभी इसमें शिरकत हुए। वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंद पासवान ने सबसे पहले जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। देश के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीद सपूतों को याद करते ...